Thursday, March 29, 2018

Direct Dil Se

मन तो करता है ...
तुमसे आ के फिर मिलूं...
बातें जो थम सी गई थी,
उन्हें फिर से , शुरू में करूँ
लम्हो की बातें सदियों तक चले,
कुछ ऐसा जीकर में फिर करूँ ,
मन तो करता है ...
तुमसे आ के फिर मिलूं......
थोड़ी देर ही सही मगर अल्फ़ाज़ की फ़िक्र न में करूँ
सुनाई दे जाती थी जो बातें ,तुम्हे -हमे देखकर शायद ऐसा कुछ में फिर में कर सकु
मन तो करता है ...
तुमसे आ के फिर मिलूं...
****rudra**** 

Tuesday, March 27, 2018

Direct Dil Se


तुम्हे  हमसे , हमें  तुमसे
अब मोहब्बत भी  नहीं
बड़ी  अजीब  बात  है  की
इसकी फ़िक्र  अब  हम दोनों  को  ही  नहीं
तुम  जो  रोज  आदतन  मुस्कुराते  रहते  थे  कभी
हम  जो  रोज  तुमसे  मिलने  आया  करते  थे  कभी
बड़ी  अजीब  बात  है  की
इसकी  फ़िक्र  अब हम  दोनों  को  ही  नहीं
बिन  कहे  जज्बातो  की  बात  जो  समझ  जाया  करते  थे  कभी
उन्हें  अब  अल्फाज़ो  में  भी  पिरो  पाते  अब  नहीं
बड़ी  अजीब  बात  है  की
इसकी  फ़िक्र  अब  हम  दोनों  को ही  नहीं
******rudra******

Sunday, March 25, 2018

direct dil se

दिल भी दिल ही था 
यहां वो बहुत कुछ कहता था ,
मगर दिमाग उसकी एक नहीं सुनता था
कर्ता न करता , बेचारा दिल अंदर ही अंदर घुट गया 
जिस्म में दिमाग से ज्यादा छोटा रह गया गया 
बातें दिमाग की तनाव पैदा करती रही
मगर बेचारा दिल बोझ क निचे दब गया
डर गया खुद इतना अकेला हो गया की .
उसकी सांसे भी धड़कन का शोर बन गई....

#cutting paani


मई जून में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट भी बढ़ने लगेगा | नलकूपों से भी जलापूर्ति कम होने लगेगी | स्वच्छ पेयजल दुनिया भर में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे ज़्यादा दुर्लभ संसाधनों में से एक है और दुनिया में सिर्फ 1% से कम पानी पीने के लिए मनुष्यों के लिए सुलभ है, लेकिन उद्योग, कृषि, स्वच्छता और पीने के पानी के हमारे तेजी से बढ़ते पानी  के उपयोग से मीठे पानी पिछले 50 वर्षों में खपत बहुत ज्यादा हो गई है | पानी के अति दोहन से जलस्तर काफ़ी नीचे चला गया है | और अगर हमने इस बढती हुई जल समस्या पर आपने हिस्से की ज़िमेदारी नहीं निभाई तो सरे सुझाव और नियम हम सब को गंभीर परिणाम झेलने से बच्चा नहीं पाएंगे |

आज मैं यहाँ पर जल संरक्षण के महत्व के पीछे विचारों का पता नहीं लगाऊंगा मगर उन विकल्पों पर ध्यान दूंगा जिनको जो उम्मीद है कि पीढ़ी से पीढ़ी के साथ आगे बताई और सिखाई जाएगी जिनसे चाहे हम दुनिया के किस्सी भी कोने में हों, हम पानी के संरक्षण के लिए अपनी बहुमूल्य ज़िमेदारी और हिस्सेदारी निभा सकते है:-
1. बर्बाद होने से पानी को बचाना और
2. प्रदूषित होने से पानी की रक्षा करना।

स्नानघर में
  • अपने नहाने की अवधि कम करें (यथा संभव हो तो शावर का प्रयोग कम करें)
  • जरुवत के समय हि नल चालू करे
  • फ्लश की जगह बाल्टी से पानी का इस्तेमाल करें

रसोईघर में
  • व्यंजनों और बागवानी के लिए पानी के लिए प्यूरीफियर से निकलने वाले पानी को इकट्ठा कर पुन: उपयोग करें।
  • बर्तन खुद साफ़ करें डिशवाशर का कम प्रयोग करें ।

अहाते में
  • बागवानी के लिय उचीत समय है शाम को
  • बारिश के समय विशेष तोर से छत पर एक या दो टंकी बनाई जाएँ और इन्हें मजबूत जाली या फिल्टर कपड़े से ढ़क दिया जाए इससे  जल संरक्षण में मदद मिलेगी
  • नलिकाएं और केन्स का प्रयोग करें

संरक्षण के अन्य तरीके:
  • अगर कहीं हो पानी का लीक, तो उससे जल्द ठीक करें
  • डर्टी स्टॉर्मवॉटर को रोकें
  • पुन: उपयोग में ज्यादा से ज्यादा जल ले, recycling का इस्तेमाल करें।
  • वाशिंग मशीन में कपड़े न सुखाय , उन्हें प्राकृतिक हवा में फैलाये |
  • जितनी जरुवत हो उतने हि पानी का इस्तेमाल करें

  

Thursday, March 22, 2018

Secret of Happening a Perfect Pic(Lesson)

In the conquest of having perfect pic i had my camera and roll out in the woods ,but in the dusk, i was empty handed meanwhile i had captured various images but none was making my zeal satisfied, in the hope for better tomorrow i returned back and repeated the previous day routine and that routine was continued for few days. Days past weeks past and then i finally told myself to loose count of days, let a new hope from different angle, shine... i took my camera that day in night, few safety gears and stuff ... but first i had to let go my fear of Dark.,,,,, finally i too had a empty hand but what i realized that the night when i was outside, it was not what i made a memory of ,woods had a different experiences in night ,they were more dramatically mischief in night violent but the thrill was on...every single moment was pertaining to be the epic for me....many animals seen ,sharing their life part and encounters of fine tune developed a hope in me.from that night i knew when i will have my perfect pic because know i learned to read the situation prior to happen and ready and wait for the outcome anticipated .....A lesson taught by night of LIFE to me.