Saturday, March 20, 2021

वाट्सएप वेब से यूं करें ऑडियो- वीडियो कॉल

 



वाट्सएप वेब से यूं करें ऑडियो- वीडियो कॉल

वाटसएप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है । वाटसएप के एक नये अपडेट के बाद अब आप वाट्सएप वेब के जरिए भी ऑडियो - वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि अभी आप वन-टू-वन कॉल ही कर पाएंगे | वाट्सएप ने कहा है कि आने वाले दिनों में यूजर्स को ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलेगी।

वाट्सएप वेब के जरिए ऑडियो- वीडियो कॉल आसान है | जब आप इस माध्यम से कॉल करेंगे, तो स्क्रीन के ऊपर आपको कॉल विंडो दिखाई देगी । यहा कॉल शुरू करने के लिए पीसी या लैपटॉप पर “वाट्सएप डेस्कटॉप एप” को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। फिर इसे कॉन्फिगर करने के लिए स्मार्टफोन पर वाट्सएप को ओपन करने के बाद 'क्यूआर कोड' से स्कैन करना होगा स्कैन करने के लिए तीन-डॉट वाले मैन्यू बटन पर क्लिक करें । फिर वाट्सएप वेब को स्कैन कर लें अब आप डेस्कटॉप वर्जन पर वॉयस या वीडियो कॉल के लिए कॉल आइकन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के ऊपरी दायी तरफ कोने में मिलेगा।


ब्रिना फोन से कनेक्ट किए चला पाएंगे वाट्सएप वेब


लैपटॉप और कंप्यूटर पर वाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए अभी उसे मोबाइल से कनेक्ट करना पड़ता है । मगर आनेवाले दिनों में बिना फोन से कनेक्ट किए ही वाट्सएप वेब को स्वत्रंत रूप से ऑपरेट कर पाएंगे | “डब्त्यूबीटाइंफो” की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वाट्सएप कै लिए मल्टीडिवाइस सपोर्ट फीचर उपलब्य होगा, तो इसके बाद वाट्सएप वेब को फोन के इंटरनेट कनेक्शन के बिना ही ऑपरेट कर पाएंगे । आपको बता दें कि अभी वाट्सएप वेब को चलाने के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। अगर कनेक्शन टूट जाए, तो डेस्कटॉप पर वाट्सएप को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

ऐसे रिसीव कर पाएंगे कॉल


वाट्सएप पर कॉल करने के लिए आपको ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन की जरूरत पड़ेगी ।इसके बिना कॉल का फायदा नहीं उठा पाएंगे। साथ ही, वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में कैमरा होना भी जरूरी है इतना ही नहीं, कंप्यूटर और स्मार्ट फोन पर सक्रिय इंटर नेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। कॉल आपके फोन से नहीं जाएगी, लेकिन कॉल को स्थापित करने के लिए ऑनलाइन होना आवश्यक है । अब वाट्सएप पर वीडियो-ऑडियो कॉल के लिए माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस करने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा । यह प्रक्रिया मोबाइल वर्जन की तरह ही आसान है । वाट्सएप के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर सभी वीडियो ऑडियो कॉल एंड-ठु-एंड एनक्रिप्टेड फीचर से लैस है|










 


No comments:

Post a Comment