Wednesday, March 3, 2021

Tips and tricks to increase battery life

 


बैटरी को बचाने के लिए स्क्रीन टाइम आउट अवधि को कम करने के साथ ब्राइटनेस सेटिंग को कम रखें इसके अलावा अधिकतर स्मार्टफोन और लैपटॉप में बैटरी सेवर का विकल्प होता है ।

चार्जिंग प्रतिशत का ध्यान रखने के साथ यह भी उपाय करें कि बैटरी को कम से कम चार्ज करने की जरूरत पड़े । कम बारचार्ज करने से बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है | यह बैटरी को बचाने में मदद करेगा |

(GPS) को डिसेबल ही रखें इससे बैटरी बचती है |

इसके अलावा इन बातो का ध्यान रखना भी उपयोगी हो सकता है :-
  1. डिवाइस को कमरे के तापमान पर रखें, ताकि अत्यधिक तापमान से बचा जा सके ।
  2. अनावश्यक सेवाओं को बंद कर के भी डिवाइस कि बैटरी क्षमता को प्रभावित होने से बचा सकते है |
  3. कुछलोग स्मार्टफोन की बैटरी को तब तक चार्ज नहीं करते, जबतक कि बैटरी बिल्कुल कम नहो जाए। यह तरीका भी सही नहीं है ।यह भी बैटरी लाइफ को प्रभावित करता है।
  4. फोन को किसी ऐसी जगह चार्ज न करें, जहां गर्मी ज्यादा हो | इससे बैटरी के परफामेंस पर असर होता है।
  5. फोन को चार्ज में लगाते हैं और तुरंत निकाल लेते हैं, तो इससे भी बैटरी पर असर होता है | किसी भी बैटरी का एक साइकिल होता है जैसे कि किसी का साइकिल 700 या किसी का 1000 | इसे बैटरी लाइफ भी कह सकते हैं ।बार- बार चार्जमें लगाने और निकालने से बैटरी साइकिल प्रभावित होती है।

#batterylife #battery #batteryperformance #batteries #phonebattery #lowbattery #batteryhealth

No comments:

Post a Comment