Wednesday, March 17, 2021

आइये जानें कैसे जीमेल आइडी और पासवर्ड को रिकवर किया जा सकता है :- (Gmail's Standard Recovery Procedure on How to recover your Google Account or Gmail)



यदि कभी जीमेल एकाउंट की आइडी या फिर पासवर्ड भूल जाये :

गूगल आज कल हमारे बहुत से कार्यो का माध्यम बन चूका है और प्रायः गूगल की बहुत सारी सुविधाओं का लाभ के लिए जीमेल लॉगिन आइडी (login I.D.) के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और जीमेल हि हमारे एंड्राइड फ़ोन के ऍप्लिकेशन्स और डाटा को सिंक करता है |

जीमेल एकाउंट (gmail account) की आइडी या फिर पासवर्ड (password), हम अधिकतर भूल जाते हैं जिससे कई बार महत्वपूर्ण डाटा को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है।

आइये जानें कैसे जीमेल आइडी और पासवर्ड को रिकवर किया जा सकता है :-
(Gmail's Standard Recovery Procedure on How to recover your Google Account or Gmail)


1.यदि पासवर्ड भूल जाते हैं :(if Forgot your password)
  • यदि आप जीमेल का पासवर्ड कुछ समय बाद या बदलने के बाद भूल जाते हैं, लेकिन ईमेल आइडी याद रहती है, तो आप “गूगल एकाउंट रिकवरी” पेज की मदद से उसे गूगल एकाउंट फिर से हासिल कर सकते हैं।
  • ब्राउजर में गूगल एकाउंट रिकवरी' पेज ओपन करने के बाद अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें | यदि पिछला कोई भी पासवर्ड याद हो तो उसे दर्ज करें और बाकी निर्देशों का पालन करें। यदि नहीं, तो नीचे बायीं ओर “ट्राई अनदर वे” वाले विकल्प को चुनें।
  • गूगल अब सत्यापित करने के लिए आपसे सिक्‍योरिटी से जुड़े कुछ सवाल पूछना शुरू करेगा कि क्या आप अपने एकाउंट को फिर से रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर किसी और के | सवालों का आंसर देने के बाद निर्देशों का पालन करें। इसके बाद एकाउंट रिकवर करने निर्देशों का पालन करना होगा।
  • वैकल्पिक रूप से यदि आपके गूगल एकाउंट से फोन नंबर लिंक है, तो सिक्‍योरिटी वाले सवाल के बजाय फोन पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आपसे पूछा जायगा कि क्या यह आप है जो को कोशिश कर रहे हैं।'हां' वाले बटन पर टैप करके आगे बढ़ें।
  • अब यह पासवर्ड बदलने वाली विंडो पर लेकर जाएगा, जहां से पासवर्ड को बदल कर एकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। अगर-अक्सर आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो बेहतर होगा कि कहीं पर इसे लिख कर रख लें या फिर पासवर्ड मैनेजिंग टूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।.
2. अगर याद न हो अपना ईमेल एकाउंट :( if Forgot your email id)
  • कुछ लोग बहुत सारी ईमेल आइडी बना लेते हैं। ऐसी स्थिति में अगर अपने ईमेल एकाउंट को भूल जाते हैं, तो इसे रिकवर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।को रिकवर करने का प्रयास कर सकते हैं। जो लोग के लिए जुड़े होते हैं। यदि आपको यह याद है, तो फिर ऐसे आगे बढ़ सकते हैं |
  • गूगल एकाउंट रिकवरी' पेज पर जाने के बाद अपनी ईमेल आइडी दर्ज करने के बजाय नीचे दायीं तरफ “फॉरगेट.ईमेल' पर टैप करें। अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर या रिकवरी ईमेल आइडी दर्ज करें। इसके बाद पूरा नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। वही नाम दर्ज करें, जो एकाउंट के लिए दर्ज किया था।
  • गूगल आपके मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आइडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा। छह अंकों वाला कोड दर्ज करने के बाद गूगल उस फोन नंबर या फिर रिकवरी आइडी से जुड़े ईमेल आइडी को दिखाएगा। यदि उस नंबर से और भी गूगल एकाउंट लिंक्ड हैं, तो उन सभी को यहां पर देख सकते हैं।
  • अब उस एकाउंट को चुनें, जिसे आप रिकिवर करना चाहते हैं। अपना पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़ें। यदि पासवर्ड याद नहीं है, तो आप ऊपर बायीं ओर “फॉरगेट पासवर्ड” बटन पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं। फिर ऊपर बताए गए तरीकों से पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं ।इस तरह आप अपने जीमेल एकाउंट को फिर से रिकवर कर पाएंगे


No comments:

Post a Comment