Saturday, August 19, 2017

purvanuman

खोजी लोगो की तमाम खासियतों में एक यह भी है कि वो संदेह बहुत करते है ऐसे कि उनको हर जगह उसके होने कि वजह और उससे होने वाले परिणामो कि चिंता रहती है , रचनात्मक होने क लिए किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी कि जररूत नहीं होती , सिर्फ खुद को समझने और अहंकार को ख़तम करने कि जरूरत है , अंहकार के कई स्वरूपों में एक , मैँ सब जनता हूँ और आगे ऐसा ही होगा क्यूंकि अभी तक ऐसा ही होते आया है , इन सब को भूल कर ही हम आगे बढ़ सकते है अपने पूर्वानुमानो को ज ब तक जांच न ले किसी तर्क को उसका अंजाम नहीं माने

No comments:

Post a Comment