टेलीग्राम (Telegram) ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि उसने जनवरी माह में 10 करोड़ नये यूजर्स जोड़े हैं। यदि यदि आप भी वाटसएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद नया प्लेटफार्म सर्च कर रहे है और टेलीग्राम पर शिफ्ट हो रहे हैं, तो पुराने एप्स (वाटसएप ) (WhatsApp) में मौजूद चैट और मीडिया फाइल्स (फोटो, वीडियो डॉक्यूमेंट्स) को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह व्यक्तिगत और ग्रुप चैट के साथ भी कार्य करता है। हालांकि इसके लिए अपने टेलीग्राम (Telegram) एप को लेटेस्ट वर्जन से अपग्रेड करना होगा।
आइये जानते है पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस:-
- सबसे पहले आप लोगों को अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप एप को खोलना होगा।
- एप के खुलने के बाद आप लोगों को उस व्हाट्सएप चैट पर क्लिक करना है जिसे आप टेलीग्राम पर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
- चैट खुलने के बाद ऊपर दाहिनी तरफ तीन डॉट मैन्यू मिलेगा, इसपर टैप करें।
- इसके बाद आपको More के आगे ड्रॉप डाउन आइकन दिखेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद आपको Export ऑप्शन मिलेगा।
- जैसे ही आप एक्सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट को मीडिया फाइल्स के साथ एक्सपोर्ट (include media) या फिर बिना मीडिया फाइल्स (without media) के एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यदि आप मीडिया फाइल्स के साथ चैट को एक्सपोर्ट करते हैं तो चैट एक्सपोर्ट का साइज बढ़ जाता है।
- अपनी सुविधा अनुसार, इनमें से एक ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपके सामने शेयर के लिए कई ऑप्शन्स आ जाएंगे और इनमें से आपको Telegram ऑप्शन पर टैप करना है।
- टेलीग्राम पर क्लिक करते ही एप ओपन हो जाएगा और फिर आपको एक्सपोर्ट करने वाली चैट को जिस भी कॉन्टैक्ट में इंपोर्ट करना है, उस कॉन्टैक्ट के चैट पर क्लिक करें।
- चैट का चुनाव करते ही आपके सामने Cancel और Import दो ऑप्शन नजर आएंगे, आपको इनमें से इंपोर्ट विकल्प का चयन करना है। ध्यान देने वाली बात ऊपर बताए गए तरीके से एंड्रॉयड यूजर आसानी से अपनी WhatsApp Chat को टेलीग्राम पर इंपोर्ट कर सकते हैं।
#newpolicyupdate #whatsapp #telegram #chattransfer #whatsappmigration
No comments:
Post a Comment